
जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर गौराबादशाहपुर कस्बा से रविवार को 45 कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम देवधर (झारखंड) के लिए रवाना हो गया। रवाना होने से पूर्व कांवरियों ने कस्बे के सभी शिवालयों में दर्शन पूजन किया। डीजे साउंड के साथ कांवरियों ने कस्बे में जुलूस निकाला। इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव के जयकारा से पूरा इलाका गूंज उठा। कई संस्था और समाजसेवियों ने जगह जगह कांवरियों को जलपान भी कराया। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर की चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर ने कांवरियों पर पुष्प वर्षा की।






