भालू ने लकड़हारे पर किया हमला,पंजों से किया गहरा घाव

जन एक्सप्रेस।चित्रकूट
रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल मे लकड़हारे पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। टाइगर रिजर्व मे लगातार वन्यजीवों की संख्या मे लगातार बढोतरी हो रही है।
मारकुंडी वन परिक्षेत्र प्रथम के जंगल कुल्लूडोल मे लकड़ी लेने गए लकड़हारे पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं आसपास लकड़ी काट रहे अन्य लोगों के चिल्लाने व दौड़ कर आने पर भालू छोंड़ कर भाग गया।
मारकुंडी थानाक्षेत्र के किहनियाँ मजरा नायाखेर निवासी त्रिलोकी उम्र 50 वर्ष पुत्र महाबीर गांव के लोगों के साथ कुल्लूडोल के जंगल मे जलाऊ लकड़ियां लेने गया था सभी लोग अलग-अलग कुछ दूरी पर लकड़ियां काट रहे थे,इसी दरम्यान अचानक भालू ने पीछे से त्रिलोकी के ऊपर हमला कर दिया और उसका बायां हाथ बुरी तरह से पंजे से और दातों से काट डाला है। हाथ के अलावा शरीर के अन्य जगह भी काफी चोंटे पहुंचाई है। उसके हमले से त्रिलोकी की चिल्लाहट सुन आसपास लकड़ी काट रहे लकड़हारे तुरंत आवाज करते दौड़ पड़ने से लोगो को आता देख भालू त्रिलोकी को छोंड़ कर जंगल मे गायब हो गया।
लकड़हारों ने गंभीर रूप से घायल त्रिलोकी को मारकुंडी लाकर प्राइवेट क्लीनिक मे डॉक्टर से इलाज कराया है। बता दें इसके पूर्व में भी कुल्लूडोल के ही जंगल मे 4 माह के अंदर भालू दो अन्य लोगों के ऊपर भी हमला कर चुका है। वन विभाग ने टोली बनाकर जाने के साथ सतर्कता बरतने की अपील की है। वनक्षेत्राधिकारी मारकुंडी प्रथम अशोक जैन ने बताया वन विभाग की टीम लगातार जंगल मे गश्त कर निगरानी कर रही है।