At An Arm’s Length’ पुस्तक का राजभवन में विमोचन
राजस्थान के राज्यपाल ने RPWF की युवा सोच और सामाजिक संकल्प को सराहा

जन एक्सप्रेस जयपुर: Ronita Puranik Welfare Foundation (RPWF) के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण रहा जब राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजभवन में संस्था की प्रतिनिधि टीम से मुलाकात कर 1857 की क्रांति पर आधारित पुस्तक ‘At An Arm’s Length’ का औपचारिक विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने पुस्तक की विषयवस्तु की सराहना करते हुए कहा: इतिहास को जीवित रखना और उसे नई पीढ़ी तक पहुँचाना एक राष्ट्रीय कर्तव्य है। Ronita का अध्ययन और युवाओं का समर्पण प्रेरणादायी है।”
1857 की क्रांति के गुमनाम नायकों को समर्पित
पुस्तक की लेखिका और RPWF की निदेशक Ronita Avinash Puranik हैं, जिन्होंने वर्षों तक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर शोध कर यह पुस्तक तैयार की है। इसमें 1857 की क्रांति के ऐसे नायकों को उजागर किया गया है जिनका योगदान अब तक इतिहास की परछाइयों में छिपा रह गया था।
राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट, सामाजिक कार्यों पर हुई चर्चा
RPWF प्रतिनिधिमंडल में निदेशक अमन गुप्ता, लेखिका Ronita Puranik, बोर्ड मेंबर शरद प्रताप सिंह, और सीईओ जय सिंह उपस्थित रहे। संस्था की आगामी योजनाओं को साझा करते हुए प्रतिनिधियों ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, इतिहास संरक्षण, पर्यावरण और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अपने भावी लक्ष्यों पर चर्चा की।राज्यपाल ने संस्था की सोच और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं।
RPWF का विज़न: समाज के हर वर्ग तक पहुँच
Ronita Puranik Welfare Foundation देशभर में सामाजिक विकास की पहल के लिए युवाओं को केंद्र में रखते हुए काम कर रही है। संस्था का मानना है कि परिवर्तन की शुरुआत जमीनी स्तर से होती है, और युवाओं की ऊर्जा ही समाज को नई दिशा देने का माध्यम है।






