दबंगों ने ढाबे पर मचाया तांडव, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जन एक्सप्रेस /प्रतापगढ़: जिले के नगर कोतवाली थाना इलाके में चिलबिला स्थित राजपूत ढाबे पर सोमवार देर रात वाहन को लेकर हुए विवाद में अज्ञात हमलावरों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया जबकि उसके साथियों ने छिपकर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिलीपपुर थाना इलाके के पूरेबेनीराम गांव निवासी प्रवीण मिश्र सोमवार देर रात अपने दोस्त सत्यम व शिवम के साथ थाना नगर कोतवाली इलाके के प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर राजकीय पॉलिटेक्निक स्कूल चिलबिला के पास स्थित राजपूत ढाबे से सोमवार देर रात खाना खाकर निकले थे। तभी एक काली गाड़ी में सवार पांच अज्ञात लोग आये और गाली-गलौज करते हुए प्रवीण, सत्यम व शिवम पर हॉकी, रॉड व डंडे से हमला कर दिया। इस मारपीट में सत्यम मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान हमलावरों ने पीड़ितों की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रवीण मिश्र और उनके साथी किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे। वहां मौजूद किसी ने तत्काल डायल- 112 को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के पहुंचने तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रवीण ने मंगलवार को नगर कोतवाली में अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर कोतवाल सुभाष यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो व सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।






