अपराधउत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

प्राथमिक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मामले ने तूल पकड़ा 

पीड़ित शिक्षक की सोशल मीडिया पर मार्मिक अपील - मेरा ट्रांसफर करा दीजिए, परेशान हूं कुछ भी कर सकता हूं 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। कैसरगंज थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक शिक्षक के विरुद्ध एक महिला से छेडछाड व उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज किए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलन की तैयारी में जुटा है। वहीं आरोपी शिक्षक ने अपना स्थानांतरण करने की मांग करते हुए विभागीय अधिकारी से अनुरोध किया है कि वह स्थानांतरण न होने की दशा में कोई भी कदम उठा सकता है। शिक्षक ने सोशल मीडिया पर मार्मिक अपील की है। बेसिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने कहा है कि शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की संघ कडी निन्दा करता है और शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा मैदान में उतरने को तैयार है।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोडनिया में तैनात प्रमोद कुमार पर एक महिला ने गलत नजर से देखने और गलत इशारा कर उसे खेत में बुलाने तथा उसके रिश्तेदारों से मारपीट करने का आरोप लगा कर कैसरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित शिक्षक के समर्थन में उतरे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ व खंड शिक्षा अधिकारी

बताते हैं कि पिछले शुक्रवार को गोदानिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार के साथ किसान यूनियन (भानू) पदाधिकारी के साथ विवाद हो गया था इस मामले को लेकर शिक्षकों ने कैसरगंज थाने का घेराव कर तहरीर दी थी। पुलिस ने इस मामले में भारतीय किसान यूनियन नेता हसनैन खां सहित चार लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, धमकी और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में प्राथमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई थी।

इस मामले में प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई सक्रिय है। प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने कहा है कि शिक्षक राकेश कुमार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। शिक्षक संघ के शिक्षक के सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष के लिए तैयार है और इस मामले में ब्लॉक कमेटी की जो भी कार्रवाई करेगी या आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी जिला कमेटी उसमें पूरी तरह सहयोग करते हुए आंदोलन में शामिल होगी और जिले के सभी ब्लॉकों में आंदोलन किया जाएगा।

इसी बीच पीड़ित शिक्षक ने एक वीडियो जारी कर अपना स्थानांतरण कराए जाने की मांग की है। शिक्षक ने कहा है कि यदि उसका स्थानांतरण नहीं हो पाए तो उसे बीआरसी से ही अटैच कर दिया जाए। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह ने कहा कि यह मामला कानून व्यवस्था से संबंधित है। पुलिस अपना काम कर रही है। शिक्षक को विद्यालय के शिक्षण कार्य करने में यदि कोई दिक्कत आएगी तो उनके प्रार्थना पत्र पर उचित कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button