72 घंटे में दाखिल हुआ आरोप पत्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत नगर कोतवाली पुलिस की उच्च-अधिकारियों ने की प्रशंसा
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म व मारपीट सहित गाली गलौज करने के आरोपी के विरुद्ध 72 घंटे के भीतर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। जिसको लेकर नगर क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाली पुलिस की उच्च अधिकारियों ने प्रशंसा की है।
बता दें कि पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने बीती 4 तारीख को अपने क्षेत्र के एक इलाके की रहने वाली 12 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म कर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप के संबंध में मिली सूचना पर फौरन मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। जिसमें नगर कोतवाली पुलिस ने एससी एसटी व पोक्सो एक्ट का मुकदमा आकाश लोनिया पुत्र सरवन लोनिया निवासी ग्राम सरथरा के विरुद्ध दर्ज किया।
जिसके बाद बीती 6 तारीख को नगर कोतवाली पुलिस ने आकाश लोनिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में विवेचक क्षेत्राधिकारी नगर डॉ बीनू सिंह द्वारा पीड़ित के लिए गए बयान व घटनास्थल के निरीक्षण के बाद 72 घंटे के भीतर मामले से जुड़ी समस्त विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया।