दिल्ली/एनसीआर
सभा में अध्यादेश पास न हो, इसके लिए सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मिलेंगे मुख्यमंत्री

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खत्म कर दिया। कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 5-0 से दिल्ली सरकार को सारी शक्तियां दी थी। जिसे आठ दिन बाद केंद्र ने अध्यादेश लाकर पलट दिया? ये संविधान के खिलाफ है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह अध्यादेश संसद में पेश होगा। इसे राज्य सभा की मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए। वे इस प्रार्थना के साथ सभी विपक्षी पार्टियों के अध्यक्षों से मिलने जायेंगे। वह मंगलवार को कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली की जनता के साथ खड़े है और इस अन्याय में केंद्र के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।