उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगवाराणसी

काशी से देश को मिली चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात — प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी

बनारस से खजुराहो, लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली और एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच तेज, आधुनिक और आरामदायक यात्रा की नई शुरुआत

जन एक्सप्रेस वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर देश को एक और आधुनिक रेल सुविधा का तोहफा दिया। सुबह करीब 8:15 बजे वाराणसी से रवाना हुईं ये चार हाई-स्पीड ट्रेनें उत्तर से दक्षिण तक देश के यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक सफर की नई पहचान देने जा रही हैं।

बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो को सीधे जोड़ते हुए धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगी।
इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को मौजूदा ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट का समय लाभ होगा। तीर्थयात्रियों को अब यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक त्वरित और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी।

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अब सिर्फ 7 घंटे 45 मिनट में यह सफर पूरा करेगी, जिससे लगभग 1 घंटे की बचत होगी।
यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों के लिए तेज़ और बेहतर विकल्प बनेगी।

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

फिरोजपुर-दिल्ली रूट पर यह ट्रेन अब तक की सबसे तेज़ सेवा साबित होगी।
केवल 6 घंटे 40 मिनट में सफर पूरा कर यह ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को पंजाब के प्रमुख शहरों — फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला — से जोड़ेगी।

एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

दक्षिण भारत के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात — एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस। यह ट्रेन अब 8 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जिससे 2 घंटे से अधिक का समय बचत होगी।प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि ये ट्रेनों का शुभारंभ प्रधानमंत्री के उस विज़न को आगे बढ़ाता है, जिसके तहत देशभर में विश्वस्तरीय रेल सेवाएं विकसित की जा रही हैं।
इससे नागरिकों को सुगम, त्वरित और अधिक आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी और देश के विभिन्न क्षेत्रों के बीच संपर्क और सशक्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button