महिला का मोबाइल छीनकर फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़: जिले में नगर कोतवाली थाना इलाके के जीजीआईसी के समीप बीते बुधवार देर रात महिला से मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में किया गिरफ्तार। नगर कोतवाली क्षेत्र के करौंदी पुल के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल सुभाष यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अरविंद विश्वकर्मा मान्धाता थाना इलाके के सज्जनपुर का रहने वाला है। अरविंद तीन दिन पहले बाबागंज में एक महिला के साथ हुई लूट का मुख्य आरोपी है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश अरविंद के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अरविंद विश्वकर्मा का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी लूट के कई मामलों में जेल जा चुका है।






