जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता लेखराज सिंह की तनख्वाह रोकने के दिये आदेश
लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही, कार्यवाही से अधिकारियों, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

जन एक्स्प्रेस /हमीरपुर: हमीरपुर कर-करेत्तर मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने आबकारी, विद्युत, स्टाम्प निबंधन, वाणिज्यकर, परिवहन, विद्युत, खनन, नगर निकायों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि काम में खास दिलचस्पी लेकर टारगेट के मुताबिक टैक्स इकट्ठा करना तय करें। साथ ही सभी विभाग शासन के दिये गये टारगेट को पूरा करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग पर किसी तरह का गलत असर न पड़े। कर करेत्तर के काम में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाय, वरना कार्यवाही के लिये तैय्यार रहें। जिलाधिकारी घनश्याम मीणा सीएम डैशबोर्ड पर विद्युत विभाग की ‘सी’ रैंक आने के साथ ही काम में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत की तनख्वाह पर रोक लगाने के निर्देश दिये। साथ ही दूसरे विभागों को भी निर्देश दिया कि जिन विभागों की प्रोग्रेस बेहतर है, वो उसे आगे भी बेहतर बनाये रक्खें, वरना लापरवाही करने पर कार्यवाही के लिये तैय्यार रहे ं।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के पैंडिंग मामलों की गहराई से समीक्षा करते हुये उनके डिस्पोजल के जरूरी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुये कहा कि राजस्व के पैंडिंग मामलों का बेहतर तरीके से वख्त पर डिस्पोजल करें। साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और आइजीआरएस से मिली शिकायतों का वख्त पर निपटारा करें। साथ ही कहा कि आइजीआरएस को नियमित तौर पर देखने के साथ ही उसका बेहतरीन और पूरे तौर पर निपटारा करें, ताकि लोगों को बार-बार कलेक्ट्रेट और तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। शिकायत के निपटारे के दौरान मौके पर जाकर पीड़ित से रुबरु होकर शिकायत का डिस्पोजल करें। साथ ही कहा कि प्रदेश की रैंकिंग में जिला टॉप 10 में बना रहे, इसके लिये जरुरी है कि सीएम डैशबोर्ड पर किसी भी तरह की पेंडेंसी न रहे। किसान दुर्घटना बीमा योजना के मामलों का वख्त पर डिस्पोजल किया जाये। साथ ही कहा कि सभी एसडीएम को हिदायत देते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के तहत सरकारी जमीनों की पहचान कराकर महफूज कर दें, ताकि उस पर अवैध कब्जे न हो सकें। इस मौके पर एडीएम वित्त राजस्व विजय शंकर तिवारी, एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, एसडीएम सदर के डी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर पैगाम हैदर, उप निदेशक कृषि डॉ प्रमोद कुमार के साथ ही अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।






