पत्नी ने छोड़ा तो ड्राइवर ने दे दी जान

जन एक्सप्रेस शिवराजपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रौतापुर गांव में एक 35 वर्षीय ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिंटू उर्फ सुमित अग्निहोत्री नाम के युवक की पत्नी दो महीने पहले उसे और उसके 6 साल के बेटे को छोड़कर चली गई थी। पिंटू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई में से एक दूध डेरी का काम करता है। और खेती करता है। दूसरा भाई कानपुर के एक अस्पताल में नौकरी करता है। पिंटू ने करीब 10 साल पहले अपने मां की विधवा बहू से शादी की थी। मंगलवार की शाम को घर में सिर्फ उसकी वृद्ध मां मौजूद थी। रात को पिंटू ने अपने कमरे में छठ के कुंड से फांसी लगा ली। मां जब कमरे के पास से गुजरी तो उन्होंने बेटे को फांसी के फंदे पर लटका देखा। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके परपहुंची। शव को फांसी फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 12 मार्च की शाम को बच्चे शिवा के साथ कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। तब पुलिस की सक्रियता से जान बच गई थी। परिवार वालों का कहना है कि बच्चा दादी के साथ लेटा था। साथ में होता तो उसके साथ भी अनहोनी हो सकती थी।