उत्तराखंड

हर की पैड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था गंगा सभा की कार्यकारिणी घोषित

हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी की प्रबन्ध कारिणी संस्था श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने सभा के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। इसमें 18 पदाधिकारियों के साथ 33 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं।

शुक्रवार को प्रेस को जारी बयान में महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि उपसभापति/उपाध्यक्ष पद पर मनोज झा, स्वागत मंत्री पद पर सिद्धार्थ चक्रपाणी, समाज कल्याण मंत्री पद पर विकास प्रधान, प्रचार मंत्री पद पर गोपाल प्रधान, सचिव स्वागत एवं घट व्यवस्था पद पर वीरेंद्र कौशिक, सचिव गंगा प्रदूषण नियंत्रण पद पर शैलेष मोहन खैरवाल, सचिव समाज कल्याण न्याय समिति पद पर अवधेश पटुवर, सचिव गंगा सेवक दल पद पर उज्जवल पंडित, सचिव विद्यत परिषद एवं कर्मकांड समिति पद पर करूणेश मिश्रा, सचिव भूमि व्यवस्था एवं निर्माण समिति पद पर देवेंद्र पटुवर, सचिव ऋषिकुल ब्रह्मचार्य आश्रम सहायक सभा पद पर अनुज मिश्रा, सचिव अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित सहायक सभा पद पर आशीष मारवाड़ी, कोषाध्यक्ष पद पर अविनाश श्रोत्रिय कोषाध्यक्ष पद पर अवधेश शिवपुरी, दलपति पुनीत त्रिपाठी और संपादक गंगा पल्लवी वैभव विद्याकुल को बनाया गया है।

विदित हो कि विगत माह गंगा सभा के आम चुनाव में अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम और महामंत्री पैड पर तन्मय वशिष्ठ पहले ही निर्वाचित हो चुके हैं।

हर की पैड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था गंगा सभा की स्थापना महामना मदन मोहन मालवीय ने 1916 में की थी। गंगा सभा हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों की भी सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था है इस तरह गंगा सभा अपनी स्थापना के 107 वर्ष पूरे कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button