उत्तराखंड
नाबालिग का कर रहा था पीछा, पिता ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

हरिद्वार । नाबालिग का पीछा कर छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को मौके पर पीड़िता के पिता एवं अन्य लोगों ने पीछा करते हुए मौके से पकड़ा था।
कोतवाली रुड़की क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने अपने परिजनों को बताया था कि एक लड़का उसका पीछा कर परेशान करता है। किशोरी के बताए जाने के बाद उसके पिता एवं अन्य लोगों ने युवक को मौके पर पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक रिहान निवासी निकट सिटी पब्लिक स्कूल मोहल्ला सती कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।