विकास योजनाओं के नाम पर सरकारी धन के बंदरबांट का खेल शुरू
आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित नाली अतिक्रमित, उसी स्थान पर निगम बना रहा नाली ,ग्रीन बेल्ट सटा नाला अपने मूल अस्तित्व को लेकर संघर्षरत

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद: नगर निगम गाजियाबाद की विकास योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए निगमायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और ट्रिपल इंजन की ध्वजवाहक महापौर सुनीता दयाल लगातार प्रयासरत हैं। लेकिन विकास योजनाओं के निर्माण की गुणवत्ता और लाभ पूर्ण रूपेण से जनता को मिले इसको लेकर उनके अधीनस्थ अधिकारियों की नीति उनके सोच और सरकार के राजस्व का पलीता लगाने में लगी है। 15वें वित्त निधि से जनपद में 9 नालों का निर्माण हो रहा है। जिससे बरसात पूर्व जनता को जल निकासी की समस्याओं से राहत मिले । लेकिन वसुंधरा जोन वार्ड 54 में नाले के स्थान पर नाली निर्माण अभी भी हो रहा है और इस नाली की जल निकासी कहां होगी इसका समाधान शायद करना अधिकारी भूल गए । जबकि इसके ठीक सामने ही बड़ा नाला आवास विकास परिषद द्वारा बनाया गया था । जिसका अनुरक्षण नगर निगम नहीं कर सका और वह आज ध्वस्त होने के कगार पर है । उसी नाले में नगर निगम द्वारा अपने नवनिर्मित नाली की जल को मिला जल निकासी से मुक्ति चाह रहा है। जबकि बड़े नाले की स्थिति बद से बदतर है। नाले का प्लास्टर पूरी तरह से खत्म हो चुका है और ईंटों ने अपना स्थान छोड़ दिया है। बड़ा नाला सफाई और अनुरक्षण के अभाव में बर्बाद हो रहा है।
विकास के नाम पर सरकारी धन की लूट
नगर निगम गाजियाबाद के वसुंधरा जोनल के अधिकारियों की लापरवाही कहे अथवा सरकारी धन के बंदरबांट की नीति उन्होंने आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित नालियों के सामने ही नई नालियों का निर्माण कराया है,जबकि प्रशासन अगर चाहता तो अवैध रूप से अतिक्रमित नाली को अतिक्रमण मुक्त कराकर शेष धन से बड़े नाले का अनुरक्षण करवाकर जनता को दोहरी राहत दिलवा सकता था , लेकिन धन की अपव्यय और नागरिक सुविधाओं से बेपरवाह अधिकारी अब विकास योजनाओं के नाम पर शासन के धन की बंटरबाट में लगे हैं।
जल निकासी के लिए नालों का हो रहा निर्माण
नगर निगम द्वारा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत विजयनगर जोन, मोहन नगर जोन, वसुंधरा जोन, कविनगर जोन और सिटी जोन में करोड़ों की राशि खर्च करके जल निकासी के लिए नालों का निर्माण किया जा रहा है। 15वें वित्त विकास निधि मिले धन से निगम अपने पांचों जोन में 9 नालों का निर्माण करवा रहा है।