उत्तर प्रदेश
युवती ने पूर्व सांसद के बेटे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

मेरठ । दिल्ली की एक युवती ने मेरठ के पूर्व सांसद के बेटे पर होटल में दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।
दिल्ली की एक युवती शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। युवती ने शिकायत में कहा कि इंस्टाग्राम पर दानिश अखलाक नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। दानिश अखलाक ने खुद को एक पूर्व सांसद का बेटा बताया था। इसके बाद उन दोनों के बीच व्हाट्सएप पर चैटिंग होने लगी। इसके बाद दानिश अखलाक ने उसे मेरठ के होटल में मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।






