रास्ते के विवाद में मनबढ़ों का कहर – पूरे परिवार पर बोला जानलेवा हमला!
पीड़ित बोले - पुलिस की मिलीभगत से हुआ हमला, मुख्यमंत्री योगी से मिलकर करेंगे शिकायत

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : खुटहन थाना क्षेत्र के सौरईया गांव में रास्ते के पुराने विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। गांव के ही सूरज गौतम (पुत्र चंद्रभान) ने अपने भाइयों संजय, विजय और 8-10 बाहरी रिश्तेदारों के साथ मिलकर बलराम गौतम और उनके परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने न सिर्फ बलराम, बल्कि उनके तीन बेटों और बहुओं तक को बुरी तरह पीटा। इस बर्बर हमले में बलराम समेत परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना पहुंचने पर भी नहीं मिला न्याय! उल्टे बना लिया बंदी
पीड़ित बलराम जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो इंसाफ की उम्मीद में उन्हें गहरा झटका लगा। बलराम ने आरोप लगाया कि थाना अध्यक्ष ने कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की, उल्टा बलराम और उनके बेटे रविंद्र को थाने में बैठा लिया गया और उन पर सुलह का दबाव बनाया गया।
एसपी से गुहार, सीएम योगी तक जाएगी बात
घटना की जानकारी मिलते ही बलराम का बड़ा बेटा शैलेश कुमार जौनपुर के पुलिस अधीक्षक से मिला। शैलेश ने एक लिखित शिकायत पत्र सौंपकर इस हमले को पुलिस की मिलीभगत बताया। उनका आरोप है कि हमलावरों ने योजनाबद्ध तरीके से दूसरे गांव से बाहरी लोगों को बुलाकर हमला किया, जिसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।
एसपी के आदेश पर FIR, लेकिन पीड़ित का भरोसा टूटा
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खुटहन थाना प्रभारी ने आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पीड़ित परिवार को अब भी इंसाफ की उम्मीद कम दिख रही है। बलराम गौतम का कहना है कि वो इस पूरे मामले की शिकायत सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे






