उत्तर प्रदेशबाराबंकी

गैंगस्टर के आरोपी के हाई वोल्टेज ड्रामें ने याद दिलाई शोले पिक्चर की कहानी

तकरीबन 3 घंटे बाद आरोपी सकुशल नीचे गया उतारा

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। थाना जैदपुर के एक गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने स्थानीय पुलिस समेत जनपद के उच्च अधिकारियों को दोपहर तक हलकान कर दिया। आरोपी का ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा कि देखने वालों को शोले पिक्चर की कहानी याद आ गई। जिस तरह से शोले पिक्चर में धर्मेंद्र टंकी के ऊपर चढ़कर बसंती से शादी करने की जिद करता है। ठीक उसी तरह थाना जैदपुर का गैंगस्टर आरोपी जासिम पुलिस प्रशासन द्वारा की जाने वाली कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए दबाव बनाने के लिए सिद्धौर कस्बे के हटिया मोहल्ले में बनी टंकी पर सुबह 10 बजे चढ़ गया।

उसका हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया। जहां उसने अपने एक हाथ में सीसी ले रखी थी। जिसे वह जहर बता रहा था और उसे खाकर वहां से तू जाने की बात कहने लगा। उसे देखना सुनकर धीरे-धीरे सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन में पहुंच गया। टंकी पर चढ़ा जासिम चिल्ला रहा था कि मुझे पुलिस जबरन परेशान कर रही है। लेकिन मामले की सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। असल में टंकी पर चढ़ा आरोपी जासिम और कोई नहीं कुख्यात मार्फिन तस्कर मुनव्वर का सहयोगी है।

जिला प्रशासन का आरोप है कि उसने तस्करी के माध्यम से कमाई गई संपत्ति से 10 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। वहीं इसका साथी मुनव्वर भी करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर चुका है। जिसे न्यायालय ने 14 एक के तहत कुर्की करने की कार्रवाई के आदेश दिए है। पुलिस और प्रशासन इसी तैयारी में लगा हुआ है।

सूचना के बाद आरोपी जासिम ने कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए यह ड्रामा रचा था। जिसे आखिरकार चार घंटे बाद समझा-बुझाकर सकुशल नीचे उतार लिया गया। इस संबंध में एएसपी दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस पर दबाव बनाने की नियत से जासिम एक सीसी लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया था। जिसके चले 3 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उसे सकुशल वापस उतार लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button