उत्तर प्रदेश

अतीक के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर बने 76 फ्लैटों की चाबियां गरीबों को सौंपीं

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की तर्ज पर राज्य के सभी विकास प्राधिकरणों से अपील की है कि माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले राज्य की सरकारें किसी गरीब को आवास नहीं देना चाहती थीं। वर्ष 2017 के पहले किसी भी जमीन पर माफिया कब्जा कर लेता था और उनका साथ पूर्व की सरकारें देती थीं। अब उन्हीं जमीन पर हमारी सरकार गरीबों के लिए आवास बनवा रही है और माफिया जेल में हैं।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रयागराज के लूकरगंज स्थित लीडर प्रेस मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर निर्मित 76 फ्लैटों की चाबी गरीबों को सौंपी। उन्होंने कहा कि सरकार आज गरीबों के साथ खड़ी है। पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थीं। आज उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल चुकी है। अब प्रदेश माफिया मुक्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 54 लाख लोगों को घर मिले हैं। जल्द ही 10 लाख लोगों को नए घर मिलने वाले हैं।

इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी निर्मित 76 फ्लैटों को पीडीए के अधिकारियों के साथ देखने पहुंचे। इस दौरान बच्चों से मुलाकात कर उन्हें चाकलेट भी दिया। इसके बाद कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबी सौंपी। इस दौरान उन्होंने 20 लाभार्थियों से संवाद भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 768 करोड़ रुपये की लागत वाली 226 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसमें 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के आशियाना बन जाए, तो इससे ज्यादा खुशी क्या हो सकती है। भाजपा की डबल इंजन सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है।

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि ये जो 76 घर दिए जा रहे हैं, अगर सपा की सरकार होती तो सिर्फ एक खास जाति को मिलते, लेकिन इस सरकार में सबका साथ, सबका विकास ही दिखेगा। पहले नौकरियां निकलती थीं, तो उसमें भी यही होता था। एक खास वर्ग को फायदा दिया जाता था। आज जो पढ़ रहा है, मेहनत कर रहा है उसे नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 768 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है, यह प्रयागराज के लिए बड़ा दिन है।

नन्दी ने कहा कि पुलवामा में जब आतंकियों को घर में घुसकर मारा तो आज कह सकते हैं कि हम सशक्त भारत में रहते हैं। 2021 में मुख्यमंत्री नेअतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर फ्लैट बनाने का ऐलान किया था और दिसंबर 2021 में भूमि पूजन करने आए थे और आज 1731 वर्गमीटर में 76 फ्लैट बनकर तैयार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button