वकीलों ने दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर लात-घूंसों से पीटा…
महराजगंज / लखनऊ: यूपी के महराजगंज में बड़ा बवाल हुआ है। यहां वकीलों ने एक दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर लात-घूंसों से पीटा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालाँकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग दरोगा को गिराकर पीट रहे हैं। उसके ऊपर पत्थर भी उछाले गए।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो महराजगंज का बताया जा रहा है। यहाँ एसपी को ज्ञापन देने आये वकीलों के एक गुट की वहां मौजूद चौकी इंचार्ज से झड़प हो गई। वकीलों ने दरोगा को दौड़ा लिए। भागते-भागते जब दरोगा गिर गया तो उसपर वकीलों ने लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। सूत्रों के अनुसार एक मामले में चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई की थी जिससे नाराज वकील एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे थे। वहीँ दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गई। नाराज वकीलों ने दरोगा को अभद्रता करने का आरोप लगते हुए दौड़ा लिया। इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई। कुछ देर में वहां पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने दरोगा को किसी तरह से बचाकर वहां से निकाला। वहीँ इस पूरे मामले में जिले के पुलिस कप्तान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर पूरे मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं।