उत्तर प्रदेशचित्रकूट

चित्रकूट में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत: प्रभारी मंत्री ने किया वितरण, सरकार हर कदम पर साथ

सरधुवा विद्यालय में राहत वितरण कार्यक्रम, 26 सामग्री वाली किटें बांटी गईं बाढ़ से प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल सहायता

जन एक्सप्रेस चित्रकूट :जनपद के सरधुवा स्थित कंपोजिट विद्यालय में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। राहत शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश राजस्व एवं आपदा विभाग द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता जनपद के प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहरलाल (मन्नू कोरी) ने की। इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जानकी देवी, चंद्र किशोर, राममिलन, उषा, विष्णु, ओमप्रकाश, लवलेश, संतु सहित कुल 50 लाभार्थियों को राहत किट वितरित की गई, जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, माचिस, साबुन, डेटॉल, सेनेटरी पैड, तौलिया, कपड़े, बिस्किट, ट्रिपाल, बाल्टी, मग सहित कुल 26 प्रकार की आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। प्रशासन की ओर से जनपद के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी इसी तरह राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारी बारिश के चलते मंदाकिनी और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे कई गांव प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राहत व पुनर्वास कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और स्पष्ट किया कि कोई भी पीड़ित परिवार राहत से वंचित न रहे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button