UP POLICEअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगबस्ती

मंत्री के कदमों में गिरी मां, चीख पड़ी – ‘मेरी बेटी के साथ दरिंदगी हुई है

जन एक्सप्रेस बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर उस वक्त सन्न रह गया जब एक मां फूट-फूटकर रोती हुई उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल के पैरों में गिर पड़ी। उसका एक ही सवाल था – “मंत्री जी, मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है, इंसाफ कब मिलेगा?”ये दृश्य किसी फिल्मी कहानी जैसा था, लेकिन हकीकत में यह उस परिवार का दर्द था जिसकी बेटी के साथ दरिंदगी की कोशिश हुई और अब वो इंसाफ की भीख मांग रही है।

क्या है पूरा मामला?

मामला 16 मई का है। पीड़िता का आरोप है कि जब वह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में अपने घर से एक वैवाहिक समारोह में जा रही थी, तभी रास्ते में दो युवकों ने उसे घेर लिया।
पहले मारपीट… फिर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश… और विरोध करने पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास!किसी तरह पीड़िता उन दरिंदों के चंगुल से बचकर भागी और घर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।

पुलिस पर गंभीर आरोप – आरोपियों को बचा रही है खाकी?

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामले को हल्के में लिया।
नामजद रिपोर्ट दर्ज होने और गिरफ्तारी के बाद भी आरोपी जल्दी ही रिहा हो गए।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

मंत्री के सामने गिरी मां, कांप उठा प्रशासन

सोमवार को जब मंत्री आशीष पटेल कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ वहां पहुंची।
जैसे ही मंत्री बाहर निकले, पीड़िता की मां उनके कदमों में गिर पड़ी और बिलखते हुए बोली

“मंत्री जी! मेरी बेटी के साथ दरिंदगी हुई है… पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही… मुझे इंसाफ दिलाइए!”

यह दृश्य वहां मौजूद सभी लोगों को झकझोर गया। मंत्री आशीष पटेल ने तुरंत मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह से मामले की जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

परिवार की चेतावनी – इंसाफ नहीं मिला तो आंदोलन होगा!

मंत्री के आश्वासन के बाद पीड़िता और उसका परिवार वापस तो लौट गया है, लेकिन उनका कहना है –
“अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो हम सड़क पर उतरेंगे… आंदोलन करेंगे!”मामला अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन की नींद उड़ चुकी है, लेकिन क्या अब इस बेटी को वाकई इंसाफ मिलेगा, या ये केस भी सरकारी फाइलों में गुम हो जाएगा?

जनता से सवाल – आप क्या सोचते हैं? जन एक्सप्रेस इस खबर पर लगातार नजर बनाए हुए है।
क्या वाकई बेटियों को सुरक्षा मिल रही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button