राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निस्तारण करना हो एकमात्र लक्ष्य

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वाधान में आशीष गर्ग जनपद न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के निर्देशन में जनपद न्यायालय गाजियाबाद के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक आहूत की गई। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद आशीष गर्ग द्वारा बैठक में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों को दिनांक 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दिशानिर्देश जारी किये गये।
लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से आवश्यक कार्यवाही कर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार—प्रसार हेतु जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित किया गया । बैठक में न्यायिक अधिकारियों के रूप में एडीजे प्रथम श्री अनिल कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नजारत प्रभारी नीरज गौतम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौरव शर्मा, सचिव डीएलएसए एडीजे कुमार मिताक्षर, सीजेएम ऐश्वर्य प्रताप सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जसवीर सिंह यादव तथा प्रशासनिक अधिकारियों के रूप में अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद, एडीसीपी ट्रैफिक पुलिस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उप श्रमायुक्त, समाज कल्याण अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जीडीए, नगर निगम, बीएसएनएल, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।