बस-ट्रक टक्कर में इकलौते बेटे की मौत, बुजुर्ग माता-पिता और मासूम बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
बनारस से लौटते समय हादसे में गई जान पत्नी और तीन छोटे बच्चों का टूटा सहारा गांव में पसरा मातम, हर आंख हुई नम

जन एक्सप्रेस खुटहन (जौनपुर)। खेतासराय क्षेत्र के गुरैनी बाजार में मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया। पटैला गांव निवासी 32 वर्षीय देवी प्रसाद की रोडवेज बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।देवी प्रसाद किसी कार्य से वाराणसी गए थे और लौटते समय गुरैनी बाजार के पास यह भीषण हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देवी प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया।
मृतक देवी प्रसाद अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनकी मौत से बुजुर्ग पिता हरिप्रसाद और माता पर जैसे वज्रपात हो गया। वहीं पत्नी रोशनी बार-बार बेसुध हो जा रही हैं। मृतक अपने पीछे आठ वर्षीय पुत्र राज, छह वर्षीय पुत्री गौरी और चार वर्षीय बेटा देवांश छोड़ गए हैं। बच्चों की मासूम आंखों से टपकते आंसू हर किसी का दिल छलनी कर रहे हैं।पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है और हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।






