थाना समाधान दिवस से पैमाइश करने पहुंची टीम पर हमला, वीडियो वायरल
जन एक्सप्रेस/भक्तिमान पांडेय
रामसनेहीघाट-बाराबंकी। थाना समाधान दिवस में आए शिकायत के निस्तारण को लेकर पहुंचे कानूनगो और लेखपाल की मौजूदगी में विपक्षियों द्वारा लाठी-डंडा लेकर से हमला कर दिया गया। जिसके बाद मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने दो महिला समेत छह आरोपियो पर मारपीट से संबंधित केस दर्ज किया है। वहीं घायल तीनों भाइयों का सीएचसी सिद्धौर पर उपचार के भर्ती कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि उनकी बैनामे की जमीन पर लोग अवैध कब्जा कर रहे है।
असंद्रा थाना क्षेत्र मिर्चिया गांव निवासी जुबेर पुत्र बाबू की उनके गांव में बेनामे की भूमि है। आरोप है कि गांव निवासी हरिजन चेतराम रावत पुत्र रामलखन रावत, बंसते व राजू पुत्र चेतराम रावत, फूलन देवी पत्नी रामलखन, व राजू की पत्नी, व उनका भांजा ललित उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा है। इसकी कई शिकायतों के बाद एसडीएम हैदरगढ़ के निर्देश पर शनिवार को थाना समाधान दिवस पर कानूनगो वीरेंद्र सिंह व लेखपाल अब्दुल अहमद अपनी टीम के साथ पैमाइश को रवाना हुई। जहां पर पहुंचने से पहले ही घात लगाए उक्त आरोपी लाठी डंडा लेकर राजस्वकर्मी समेत पीड़ित को घेर लिया।
पैमाइश की बात सुनते हुए उग्र आरोपी हमला कर लाठी-डंडों से मारने लगे। पीड़ित जुबेर कमर, पैर व पीट में गंभीर चोटे आई है। विपक्षियों ने बचाने आए भाई खुर्शीद व जावेद को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। मामले में थानाध्यक्ष अमर चौरसिया ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। घायल तीनों भाइयों का सीएचसी सिद्धौर में उपचार कराया गया है। गांव में तनाव का माहौल है।