युवती का जबरन धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

गाजियाबाद । थाना अंकुर विहार पुलिस ने दूसरे धर्म की युवती का धर्म परिवर्तन कराने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसे मौलाना बताया जा रहा है।
16 मई को थाना अंकुर विहार पर एक युवती ने तहरीर दी कि अमान नामक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने एक मौलाना के साथ मिलकर जबरन धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह कर लिया। इस सम्बन्ध में थाना अंकुर विहार पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग (दुष्कर्म व उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम) पंजीकृत किया गया।
एसीपी अंकुर विहार सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि थाना अंकुर पुलिस टीम ने 17 मई को अमान निवासी एफ 15 वेद विहार 1 फ्लोर, डीएलएफ अंकुर विहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वादिया का जबरन निकाह व धर्म परिवर्तन कराने वाला मौलाना फरार हो गया। मौलाना शाने आलम की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त ग्रामीण गाजियाबाद ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।






