उत्तर प्रदेशमहराजगंज

बॉर्डर पर ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, नेपाल ले जाने की थी योजना

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को पुलिस, एसएसबी, और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नाकाम कर दिया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को 35.53 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक भारत से नेपाल में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में था। मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक 22वी वाहिनी एसएसबी सहायक कमांडेंट प्रिया यादव, आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर वैभव कुमार यादव और ठूठीबारी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र के भरवालिया गांव के समीप से एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोककर पूछताछ और तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली पदार्थ की खेप बरामद हुआ। जिसमें कई पुड़ियों में 35.53 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में युवक ने कई अहम जानकारियां साझा कीं, अपने बयान उसने बताया कि लोहरौली के एक युवक ने मादक पदार्थ को नेपाल में सप्लाई करने के लिए दिया था। फिलहाल पकड़े गए तस्कर से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान धीरज पासवान पुत्र सोमई पासवान निवासी गड़ौरा थाना ठूठीबारी के रूप में हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली संयुक्त टीम में एसएसबी इंस्पेक्टर विशाल राय, एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, मनीष कुमार सहित अन्य जवान शामिल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button