सपा सरकार ने विश्वकर्मा समाज को जो सम्मान दिया वह अब नहीं- अनिल
सपा कार्यालय में मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती, वक्ताओं ने गिनाई सपा सरकार की उपलब्धि

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर शिल्पी व ज्ञान-विज्ञान के भगवान विश्वकर्मा की जयंती रविवार को सपा के जिला कार्यालय में मनाई गई। इसके अंतर्गत सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव के निर्देशानुसार जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव व संचालन पार्टी के नेता दिवाकर प्रताप विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदेश्वर यादव व सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष मनु देवी ने धूप व दीपक प्रज्वलित कर पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर भगवान विश्वकर्मा को प्रसाद का भोग लागया ।
तत्पश्चात उपस्थित सभी पार्टी जनों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया ओर फिर गोष्ठी मे उपस्थित पार्टी वक्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार यादव ने कहा हमारी पूर्व की समाजवादी सरकार के दौरान विश्वकर्मा समाज के लिए ग्राम सभा की जमीन का पट्टा, विश्वकर्मा, लोहार, बढ़ई समाज के नौजवानों को आईटीआई का प्रमाण पत्र, पुश्तैनी काम करने वालों को रोजगार के साथ विश्वकर्मा जयंती पर अखिलेश यादव ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। जिसे बाबा मुख्यमंत्री ने निरस्त कर विश्वकर्मा समाज का अपमान करने का काम किया। नंदेश्वर यादव ने कहा कहा कि सृष्टि की रचना में जो चीजें सृजनात्मक हैं, जिनसे जीवन संचालित होता है वह सब भगवान विश्कर्मा की देन है।
इस गोष्ठी को विजय कुमार सैनी, दीपक चौरसिया, रूप लाल विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर त्रिलोकी नाथ विश्वकर्मा, विधानसभा अध्यक्ष बहराइच गौरव यादव, अध्यक्ष बलहा विश्राम यादव, सत्यम बाजपेयी, धीरेन्द्र यादव, रुक्सार शाह, साफिया खान, फौजदार प्रधान, सालू विश्वकर्मा, प्रेम चंद विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, छोटेलाल विश्वकर्मा, नरेन्द्र राव प्रधान, संतोष राव प्रधान, राकेश कुमार यादव, रितेश यादव, मगन श्रीवास्तव, मो० असलम अंसारी, दुलारे यादव सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहें।