सीडीओ द्वारा गठित टीम ने गांवो का किया निरीक्षण
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। मनरेगा योजना में विकास क्षेत्र में सबसे अधिक काम कराने वाले गांवों का सीडीओ द्वारा गठित टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया । सोमवार को जिला स्तरीय जांच टीम ने ग्राम पंचायत चैला, मुश्काबाद,विरौली, मेलारायगंज, दुर्जनपुर में मनरेगा योजना से करवाए गये विकास कार्यों इन्टर लाकिंग निर्माण, अमृत सरोवर, चकबंध, नाली आदि कार्यों की गहन जांच पड़ताल किया है।
अधिशासी अभियन्ता आरईएस के प्रतिनिधि सहायक अभियन्ता आन्नद कुमार श्रीवास्तव, मनीष त्रिपाठी, ज़िला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर डा0विजय कृण्ण यादव अवर अभियंता के के वर्मा तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा के साथ चैला पंचायत में इन्टर लाकिंग कार्य, मीरापुर तालाब,तथा खडन्जा निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुश्काबाद में अमृत सरोवर, इन्टर लाकिंग व तालाब का निरीक्षण किया है। वहीं विरौली में अमृत सरोवर गौशाला में टीन सेड निर्माण चिडीमार तालाब दुबे तालाब,झुरहा तालाब तथा मेलारायगंज एंव दुर्जनपुर के अमृत सरोवर इन्टर लाकिंग आदि कार्यों का निरीक्षण किया । सभी कार्यों की गुणवत्त भी परखी।जांच अधिकारी द्वय ने बताया है कि जांच किये गये विकास कार्यों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जायेगी।