घर से नाराज़ हो निकले किशोर को आरपीएफ ने चाइल्ड केयर को सौंपा

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने एक किशोर को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर तीन पर गश्त कर रही आरपीएफ टीम को एक 16 वर्षीय किशोर अकेला घूमता नजर आया। पूछताछ में किशोर ने अपनी पहचान आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर तारण देवखरी गांव निवासी 16 वर्षीय पुनीत दूबे पुत्र मिथिलेश दूबे बताया। उसने बताया कि परिजनों की डांट-फटकार से आहत होकर वह घर से निकल पड़ा और आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से शाहगंज आने वाली पैसेंजर ट्रेन पकड़कर यहां पहुंचा। स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में अकेले देख यात्रियों ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल आरपीएफ को सूचना दी।आरपीएफ ने किशोर को अपनी निगरानी में लेकर पूछताछ की और उसके घरवालों की जानकारी जुटाई। आरपीएफ निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर ने बताया कि किशोर से पूछताछ के बाद चाइल्ड केयर यूनिट को सौंप दिया गया है। परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।






