उत्तर प्रदेशबहराइच

सामाजिक सरोकार से जुड़े समिति द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय: वन क्षेत्राधिकारी 

आदर्श समाज सेवा समिति की जन जागरूकता गोष्ठी संपन्न

जन एक्सप्रेस/संवाददाता

रूपईडीहा, बहराइच। सामाजिक उत्थान के लिए वर्षो से कार्य कर रही आदर्श समाज सेवा समिति की ओर से रविवार को जन जागरूकता गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन बाबागंज स्थित कार्यालय पर किया गया। जिसमें सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समिति सदस्यों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा समिति सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि व वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष समाज के विभिन्न क्षेत्रो में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है। जिससे लोगों को समाज के प्रति उच्च कार्य करने की प्रेरणा मिले।

मुख्य अतिथि अतुल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थिति सभी समाजसेवियों एवं पत्रकारगणों से पर्यावरण, वन संरक्षण एवं वन महोत्सव अंतर्गत प्रदेश सरकार के निर्देशन में लगाए गए करोड़ों पेड़ पौधों की सुरक्षा एवं जन जागरूकता के लिए सहयोग किये जाने की अपील की। मुख्य अतिथि ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर समिति द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि नवागत बाबागंज पुलिस चौकी प्रभारी राम गोविन्द वर्मा ने कहा कि जन सहयोग से ही चौकी क्षेत्र में अपराध मुक्त समाज का निर्माण होगा। वर्तमान समय में क्राइम बढ़ा है।

ऐसे में पुलिस की भी चुनौती बढ़ी है। उन्होंने कहा कि बगैर सामाजिक सहयोग से अपराध मुक्त समाज का निर्माण असंभव है। इस मौके पर मुख्य रूप से समिति पदाधिकारी जगराम वर्मा, बनारस गिरि, बद्री सिंह, श्याम कुमार सिंह, राकेश वर्मा, रणदीप सिंह, शेरसिंह कसौधन, विनोद गिरि, रामदीन गौतम, मो. कौसर, सरोज मिश्रा, पंकज जायसवाल, वकील अहमद, वैभव सिंह, अरविन्द वर्मा, कौशलेंद्र भूषण पांडेय, पत्रकार रावेंद्र नाथ शर्मा, कमलनयन साहू मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button