घरों और दुकानों से कूड़ा उठाने के काम को बेहतर तरीके से अंजाम दिया जाये

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सभी नामित सदस्य मौजूद रहे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत आर आर सी संचालन में ग्रामों के घरों और दुकानों से कूड़ा उठाने के लिये शुल्क लेते हुए ओएस ओएसआर खाते में जमा करने की कार्यवाही किये जाने के लिये कहा गया है। जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने निर्देशित करते हुये कहा कि अगली बैठक में ये ओएसआर जमा करने पर गौर किया जाय। साथ ही ऑनलाइन इंट्री भी की जाये। साथ ही ग्रामों में व्यक्तिगत शौचालय में रिट्रोफिटिंग करते हुए एक महीने के अंदर वित्त के टाइड फंड से पूरा कराना तय करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कूड़ा जमा करने के लिये ई-रिक्शा की खरीद नहीं की गई है। जल्द ही ई रिक्शों की खरीद कर ली
जाये। साथ ही गोवर्धन प्लांट सहित प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट में खास ख्याल रखते हुये राजस्व जमा किया जाये।






