अपराधउत्तर प्रदेशजौनपुर

शौच के लिए गए युवक का करेंट के चपेट में आने से मौत, गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर जमकर किया तांडव

जन एक्सप्रेस/संवाददाता

जौनपुर। बीती रात खुटहन थाना क्षेत्र के बियासिया गांव में शौच के लिए गए युवक की बिजली के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सुबह मौत की सूचना से गुस्साए मृतक के परिजन सैकड़ों की संख्या में आरोपी सुनील तिवारी के घर लाठी डंडे से लैस होकर जमकर तांडव किया यही नहीं घर के अंदर घुसकर कमरे में रखे सामान को तोड़फोड़ करने का भी आरोप है कि घर के अंदर मौजूद महिलाओं से अभद्रता गाली गलौज करते हुए घर में महिलाओं के रखे जेवरात नगदी की लूटपाट करने का भी आरोप लगाया ।

गौरतलब हो कि बीती रात बियासिया गांव निवासी धर्मेंद्र निषाद का पुत्र 16 वर्षीय पुत्र राजकुमार 9वीं कक्षा का छात्र था। वह अपने घर के पिछवाड़े पड़ोसी के खेत मे लघुशंका करने गया था। मृत किशोर की मां प्रेमशीला का आरोप है कि कि पड़ोसी ने अपने खेत में बांस की बल्ली के सहारे बिजली का तार लगा रखा है। जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। सुबह राजकुमार घर के पीछे लघुशंका करने के लिए गया था।

देर तक इंतजार करने के बाद भी जब उनका पुत्र घर वापस नही आया तो वह अपनी बेटी को उसे खोजने के लिए भेजी। राजकुमार खेत मे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर गिरा पड़ा था। बेटी के शोर मचाने पर घटनास्थल पर पहुची मां ने बेटे को खेत मे अचेत पड़ा देख बदहवास हो गयी। अचानक रोने बिलखने की आवाज सुन मौके पर पहुचे पड़ोसियों ने अचेतावस्था में ही उसे लेकर स्थानीय सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उसे को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज सर्किल के सभी थानाध्यक्षों के साथ मौके पर पहुंचे

मौत की मनहूश खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों ने किशोर के शव को थाने ले गए। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं तोड़फोड़ की सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज सुभम तोदी सर्किल के थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और उपद्रवियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button