अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के महामंत्री के घर से दिन दहाड़े बीस लाख की चोरी

सूना घर पाकर पांच लाख की नगदी, 12 लाख के जेवरात तथा लाइसेंसी रिवाल्वर चुरा ले गए चोर 

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। शहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित मोहल्ला रायपुर राजा निवासी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कमेटी के महामंत्री और एलआईसी एजेंट भूपेंद्र सिंह के घर चोरों ने उस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया जब वह अपनी पत्नी के साथ सुबह बेटे को कार से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट छोड़ने गए थे। उनके घर से जाते ही स्कूटी सवार चोर दिनदहाड़े घर में घुस गए और लाखों के 12 लाख के जेवरात व पांच लाख की नगदी तथा लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी कर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना के खुलासे का प्रयास कर रही है।

कोतवाली देहात अंतर्गत मोहल्ला रायपुर राजा निवासी सरदार भूपेंद्र सिंह एलआईसी एजेंट के साथ ही गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रबंध कमेटी के के महामंत्री भी हैं। भूपेंद्र का बेटा कनाडा जा रहा था। इस पर सरदार भूपेंद्र सिंह बेटे को अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ छोड़ने के लिए सोमवार सुबह पत्नी के साथ कार से लखनऊ चले गए थे।

सरदार भूपेंद्र सिंह का घर खाली देखकर दिन में स्कूटी सवार चोरों ने घर पर धावा बोल दिया। दीवार फांदकर घर में घुसे चोरो ने मुख्य दरवाजे का लॉक तोड़ने के बाद घर के अंदर पहुंचकर सभी अलमारी का लॉक तोड़ दिया।

इसके बाद चोर सरदार भूपेंद्र सिंह की लाइसेंसी रिवाल्वर, लगभग पांच लाख रूपये नकदी, 12 लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात समेत 20 लाख की सम्पत्ति चुरा ले गए। चोर जब सामान चुरा कर दीवार से कूद कर भाग रहे थे तभी मोहल्ले के कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी, इस पर पड़ोस के लोगों ने शोर मचाते हुए सरदार भूपेंद्र सिंह को मोबाइल पर सूचना दी।

सोमवार देर रात बहराइच पहुंचे सरदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनके भाई ने ऑनलाइन शिकायत कर दी थी। उन्होंने कहा कि रात में घर पर पहुंचने के बाद फिर से पुलिस को सूचना दी गयी है। कोतवाली देहात की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की है।

प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडे ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने घुसे युवकों की तस्वीरें कैद हो गई है। चोरों की संख्या तीन थी। उन्होंने कहा की आस पड़ोस के लोगों ने भी कुछ युवकों की पहचान की है सभी के बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों को पकड़ने की कोशिश हो रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सुबूत एकत्र किए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button