बरसात के तीन महीने खनन क्षेत्र में मोरम और बालू की निकासी पर रहेगी रोक
अमल न करने वाले खनन पट्टाधारकों पर होगी सख्त कानूनी कार्यवाही

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर अपर जिलाधिकारी एफ० आर० विजय शंकर तिवारी ने सख्त हिदायत देते हुये कहा कि मानसून सत्र 1 जुलाई, 2025 से 30 सितम्बर, 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान जिले में संचालित बालू,मौरंग के सभी पट्टाधारक को पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना और एनजीटी नई दिल्ली के मुताबिक बरसात के तीन महीने के दौरान एक जुलाई 2025 से तीस सितम्बर, 2025 तक नदी तल से मोरम और बालु के खनन करने पर पाबंदी लगा दी गई है।
जिसके बाद सभी पट्टाधारकों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि इस दौरान अपने खनन पट्टाक्षेत्र में मोरम और बालू का खनन हरगिज़ भी न करें। इसके बावजूद अगर किसी पट्टाधारक के खनन पट्टा क्षेत्र में मोरम या बालू का खनन कार्य होते मिला तो,सीधे तौर पर इसका जिम्मेदार खनन पट्टाधारक को माना जायेगा। इसलिये खनन पट्टाधारक अपने पट्टा क्षेत्र की सख्ती के साथ निगरानी करें, वही जरूरत के मुताबिक अपने खनन पट्टाक्षेत्र में कर्मचारियों की तैनाती भी तय करें,और अगर इसके बावजूद भी पट्टाधारक के खनन क्षेत्र में मोरम या बालु का खनन होते पाया गया, तो सीधे तौर पर पट्टाधारक को जिम्मेदार मानकर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायगी।






