अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी
चोरों ने उड़ाई चारागाह में खड़ी मोटरसाइकिल
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लालपुर से सोमवार की रात शातिर चोर चारागाह में खड़ी एक मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। जिसके संबंध में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर मोटरसाइकिल तलाश करने की मांग की है। थाना रामनगर के लालूपुर निवासी आलोक कुमार पुत्र गिरजा शंकर के घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर चारागाह (हाता ) है। जहां खड़ी आलोक कुमार की हीरो हौंडा मोटरसाइकिल को चोर चुरा ले गए।
सुबह जब प्रार्थी की माता जानवर की देखभाल हेतु हाते पर गई तो देखा मोटरसाइकिल गायब थी इसकी सूचना प्रार्थी को उसकी माता ने दी ।प्रार्थी व उसके परिजनों ने मोटरसाइकिल की खूब-खोजबीन की किंतु उसका कहीं अता पता नहीं चला। प्रार्थी ने लिखित तहरीर थाना कोतवाली रामनगर में उपस्थित उप निरीक्षक गजेन्द्र खरवार को दी है।