चौकी के सामने सराफा दुकान में चोरी कर चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

चित्रकूट।
जनपद में पुलिस कप्तान द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान को चुनौती देते हुए हौसला बुलंद चोरों ने मंगलवार की रात चौकी के नाक के नीचे लाखों के लूट को अंजाम दिया है। आम जनमानस की रखवाली के लिए बगल में बैठी हुई पुलिस को नहीं हुई। पुलिस की सुस्ती को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरैयां चौकी के ठीक सामने अज्ञात चोरों ने सराफा दुकान में बीती रात मकान के पीछे से सेंध लगाकर दुकान में रखा 10 ग्राम सोना व 500 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये।पुलिस पहरा देती रही, लेकिन जानकारी नहीं हुई। सरैयां बाजार में चौकी के ठीक सामने विक्की ज्वेलर्स के नाम से खुली सराफा दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने मंगलवार की देर रात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवाल तोड़ कर दुकान में रखा 10 ग्राम सोना व 500 ग्राम चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक विक्की सोनी निवासी राजापुर ने बताया कि वह प्रतिदिन राजापुर से आवागमन करता है कल रात में दुकान बन्द कर अपने घर चला गया था। बताया चोरों ने पीछे की दीवाल तोड़ कर दुकान में घुसे और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा बन्द कर इत्मीनान से चोरी को अंजाम दिया है। दुकान में रखी तिजोरी को भी खोलने का काफी प्रयास किया लेकिन तिजोरी का तला नहीं खोल पाया। वरना काफी नुकसान होता। पीड़ित विक्की ने घटना की लिखित शिकायत सरैया चौकी को दी है । जिसके बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। पीड़ित ने बताया कि इसके पूर्व 21 जुलाई 2022 में भी इसी दुकान में पीछे की दीवाल में सेंध लगाकर चोरी हुई थी जिसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।