चोरों ने ग्राम न्यायालय से उड़ाया लाखों रुपए कीमत का माल
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। नानपारा तहसील मुख्यालय पर चोरों ने धावा बोलकर ग्राम न्यायालय से लाखों रुपए की चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है।
चोरो ने तहसील नानपारा परिसर स्थित ग्राम न्यायालय नानपारा में बीती मंगलवार रात चोरों ने ताला काटकर लाखों का कीमती सामान उड़ा दिया, हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। बीती मंगलवार रात ग्राम न्यायालय नानपारा में चोरों ने ताला काटकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम न्यायालय नानपारा के प्रस्तुतकार लाल बहादुर ने घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए प्रभारी निरीक्षक नानपारा को तहरीर दी है। पीठासीन न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय माननीय अनिल कुमार चौधरी को फोन पर घटना से अवगत कराया। उसके बाद सहकर्मियों व अधिवक्ताओं के साथ न्यायालय कक्ष में जाकर देखा तो कूलर, इन्वर्टर व बैटरी, प्रिंटर, तौलिए और परदे गायब थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय ने तत्काल रूप से कोतवाल नानपारा हेमंत कुमार गौंड व उनकी पुलिस टीम को न्यायालय में हुई चोरी की जांच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय ने बताया कि घटना की तहरीर पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है न्यायालय के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द ही घटना का खुलासा होगा।