नगर पालिका शास्त्री नगर शोभा सिंह के पुरवा में लटक रही मौत
विद्युत करंट से दौड़ती केविल तारें गलियों में लटक रहीं, शायद है उन्हें हादसे का इंतजार

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट : जिला मुख्यालय वार्ड नंबर 21 शास्त्री नगर शोभा सिंह का पुरवा करवी में बिजली केविल तारें मौत बन गलियों में झूल रही हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को सूचना देने की बावजूद भी कोई कार्रवाई कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। एक तरफ योगी सरकार ग्रामीण पूर्व पाली सब जगह विद्युतीकरण के आदेश दे रखे हैं लेकिन जिला मुख्यालय की नगर पालिका वार्ड में ही विद्युतीकरण नहीं हुआ है जो भी काम हुआ अधूरा पड़ा है यहां तो दीपक तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। समुचित विद्युतीकरण के अभाव में कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
बता दें कि अभी यहां पर विद्युतीकरण भी नहीं हुआ लोग दूर-दूर से लकड़ी व बांस वल्ली के सहारे अपने घरों को बिजली कनेक्शन की तार ले गए हैं और वैधानिक रूप से विद्युत का उपभोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं सब लोग नियमित विद्युत विलों का भुगतान भी कर रहे हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी लटकती विद्युत तारों के समाधान के लिए कभी कोई सार्थक पहल नहीं सोची है। सभासद शंकर यादव ने कई बार अधिशासी अभियन्ता एसडीओ विद्युत विभाग को लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है । आज हालात यह है की शोभा सिंह के पुरवा में चंदन यादव के घर के पास और पूर्व प्रधान सिमरिया देवराज कोटार्य के घर के पास करंट दौड़ती केविल तारें मौत बनकर झूल रही हैं। इस मोहल्ले में राजपूत शिक्षा मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी है छोटे-छोटे बच्चे, वृद्ध जन,आमजन आते जाते हैं जिन्हें खतरा बना हुआ है। सभासद का कहना है कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए जब से सभासद निर्वाचित हुए लगातार विद्युत विभाग से मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया, जो बेहद चिंताजनक है, विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की उदासीनता के कारण लोग योगी सरकार को कोस रहे हैं।
सभासद शंकर प्रसाद यादव के द्वारा जिलाधिकारी महोदय अधिशासी अभियंता महोदय से इस समस्या के समाधान कराने के लिए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की गई है।






