चोरों ने विद्यालय को बनाया निशाना, लाखों की चोरी, आगजनी और तोड़फोड़
सारा सामान चोरी, स्कूल परिसर में आगजनी और अश्लील शब्द लिखे, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: शाहगंज क्षेत्र में स्थित बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल को अज्ञात चोरों ने रातों-रात अपना निशाना बना लिया। चोरों ने विद्यालय में घुसकर 86 हजार रुपये नकद, महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप, डीवीआर और अन्य सामान की चोरी कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली। इससे भी बुरा, चोरों ने आगजनी की और दीवारों पर अश्लील शब्द लिखकर विद्यालय के माहौल को और भी शर्मनाक बना दिया। चोरी के साथ-साथ की गई यह तोड़फोड़ और आगजनी ने न केवल विद्यालय प्रशासन को, बल्कि स्थानीय लोगों को भी गुस्से में भर दिया है।
पुलिस जांच जारी, संदिग्धों की पहचान की जाएगी जल्द
पुलिस की जांच में सामने आया है कि चोरों ने शौचालय के रोशनदान को तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। सबसे पहले CCTV कैमरे तोड़े और डीवीआर उठा ले गए ताकि उनकी पहचान न हो सके। जब स्कूल का गार्ड सुबह परिसर पहुंचा, तो वह देख कर दंग रह गया कि सभी सामान बिखरे हुए थे और कागजात, मैट जल चुके थे। इसके बाद, पुलिस को सूचना दी गई और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। इस घटना ने स्थानीय लोगों को गहरे अविश्वास और आक्रोश में डाल दिया है, और वे पुलिस से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।