कानपुर

सोनभद्र से लेकर आगरा तक 22 जिलों में होगी भारी बारिश

कानपुर । अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से चल रहा मानसून इन दिनों उत्तर प्रदेश में बराबर सक्रिय है। इस मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश में लगातार बनी हुई है जिससे बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए उत्तर प्रदेश का पूर्वानुमान बताया कि 22 जनपदों में तेज बारिश होगी और 55 जनपदों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि मानसून की धुरी का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रहा है, पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में है। मानसून ट्रफ बीकानेर, अलवर, ग्वालियर, सतना, गया, मालदा और फिर उत्तर-पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश से गुजर रही है। पश्चिम मध्य और इससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर 4.5 किमी के बीच एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 16 जुलाई के आसपास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की उम्मीद है।

इससे उत्तर प्रदेश में अभी मानसून सक्रिय रहेगा और आगरा, औरैया, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, एटा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, जालौन, झाँसी, कानपुर देहात, कौशांबी, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सोनभद्र, वाराणसी और आसपास के निकटवर्ती क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना अधिक है।

इसके साथ ही आगरा, अलीगढ, अम्बेडकर नगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हापुड, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झाँसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत रविदास नगर, संभल, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव,वाराणसी और आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 33.0 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 92 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 76 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 3.1 किमी प्रति घंटा रही और बारिश 5 मिमी दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button