साइड देने को लेकर विवाद में मारपीट, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर थाना शाहगंज क्षेत्र के हुसैनाबाद मार्ग पर ट्रैक्टर पास मांगने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के तीन आरोपितों को पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
घटना शुक्रवार रात करीब 7 बजे की है, जब रवि प्रकाश पुत्र बाबूराम बिन्द (45) ट्रैक्टर से धान दानने जा रहे थे। इसी दौरान हुसैनाबाद रास्ते में पास मांगने को लेकर प्रतिवादी पक्ष ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। हमले में उनके सिर में गंभीर चोट आने से वह मौके पर ही बेहोश हो गए। परिजन उन्हें सीएचसी शाहगंज ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में पीड़ित के भाई कमलेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सन्दीप बिन्द, गुलाब बिन्द तथा विमलेश उर्फ गुड्डू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था।
शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे उ0नि0 मुन्ना लाल शर्मा व पुलिस टीम ने तीनों वांछित अभियुक्तों को बड़ागांव पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने मामूली विवाद में मारपीट की बात स्वीकार की। पुलिस ने सभी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
गिरफ्तार टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, उ0नि0 मुन्ना लाल शर्मा, हे.का. अमित यादव व हे.का. आशीष यादव शामिल रहे।






