स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार तीन घायल

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग अलग स्थानों पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उक्त घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
क्षेत्र के सुरिस गांव में वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहें।खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरदौली गांव निवासी 55 वर्षीय जयप्रकाश सिंह पुत्र रुक्मणी सिंह अपने भतीजे 42 वर्षीय स्वतंत्र सिंह के साथ अपनी बाइक से जा रहें थे।कि सुरिस अम्बेडकर प्रतिमा के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिहेटा गांव निवासी 35 वर्षीय इंद्रजीत चौहान पुत्र संतलाल चौहान बाइक से घर जाने के दौरान नगर के जेसीज चौक के समीप वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया। घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयप्रकाश सिंह की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।






