नेपाल में ब्राउन शुगर के साथ तीन भारतीय युवक गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल को पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा, मादक पदार्थ, ब्राउन शुगर व तस्करी के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के क्रम में जिला प्रहरी कार्यालय अंतर्गत अस्थाई प्रहरी चौकी तोनवां की पुलिस ने मुखबिर की विश्वसनीय सूचना पर बाइक सवार संदिग्ध युवकों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खेप बरामद कर तीन भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया है।
तीनो युवकों के कब्जे से छह पुड़िया ब्राउन शुगर हुआ बरामद
इस मामले में पुलिस ने आरोपित युवको के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है की पकड़े गए तीनों युवक भारतीय सीमा क्षेत्र के ठूठीबारी अंतर्गत लक्ष्मीपुर खुर्द के दो और बरगदवां थाना क्षेत्र के अमहवां का एक युवक प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कारोबार में संलिप्त थे। जिला प्रहरी कार्यालय अस्थाई प्रहरी चौकी तोनवां नवलपरासी नेपाल को मुखबिर से सूचना मिला की एक भारतीय बाइक पर सवार तीन युवक ब्राउन शुगर लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में जाने वाले हैं अभी वह नवलपरासी पाल्हीनंदन गांव पालिका वड़ा नंबर 6 जोगियाबारी स्थित समय माई मंदिर के पीछे बगीचे में तीनो युवक बाइक के साथ मौजूद थे। इसी दौरान नेपाल की सक्रिय पुलिस प्रशासन ने घेराबंदी करते तीनो युवकों को पकड़ा लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो तीनो युवकों के कब्जे से छह पुड़िया यानी 4 ग्राम 62 मिलीग्राम हेरोइन (ब्राउन शुगर) बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों की पहचान भारतीय सीमा क्षेत्र के ठूूूूठीबारी कोतवाली अंतर्गत लक्ष्मीपुर खूर्द निवासी मोहम्मद शमशेर, इमरान अली और बरगदवां थाना क्षेत्र के अमहवां निवासी अब्दुल अजीज के रुप में हुआ।
की जा रही है अग्रिम विधिक कार्यवाही
इस संबंध में जिला प्रहरी कार्यालय नवलपरासी प्रहरी निरीक्षक नारायण थापा ने बताया की तीन भारतीय युवकों के पास से प्लास्टिक के 6 पुड़िया में रखा 4 ग्राम 62 मिलि ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है, जिसके नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।