जौनपुर में युवक को लेकर उठे सवाल परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर जताई आपत्ति

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जनपद के थाना रामपुर क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक परिजन ने अपने नाबालिग भतीजे को लेकर पुलिस पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है।
ग्राम रघुनाथपुर निवासी राजेन्द्र गौतम ने बताया कि उनका भतीजा नीरज (नाबालिग) पूछताछ के लिए स्वयं 21 अक्टूबर 2025 को थाना रामपुर पहुँचा था, जिसके बाद से वह लगातार थाने में ही रखा गया है।
परिजनों का कहना है कि पाँच दिन बीत जाने के बावजूद न तो किसी तरह की विधिक कार्यवाही की गई और न ही उसे न्यायालय में पेश किया गया। परिजनों ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने बच्चे की रिहाई की गुहार लगाई, तो उनसे अनुचित माँग की गई।
राजेन्द्र गौतम ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक जौनपुर, तथा उच्चाधिकारियों और मानवाधिकार आयोग को भेजी है। उन्होंने माँग की है कि मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाए।
परिजनों ने कहा कि वे न्याय प्रणाली पर पूर्ण विश्वास रखते हैं और उम्मीद करते हैं कि जाँच निष्पक्ष रूप से की जाएगी ताकि निर्दोष को न्याय मिल सके






