सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी समेत तीन घायल
अस्पताल में एडमिट करवाया गया

जन एक्सप्रेस/शाहगंज /जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी समेत तीन घायल हो गए।खुटहन थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी 20 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र भुवाल बुधवार की रात बाइक से नगर से घर जा रहे थे।
बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल
देर रात बाइक से जाते समय दादर बाइपास स्थित एक हास्पिटल के सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें तुरंत ही अस्पताल में एडमिट करवाया गया। और अभी भी उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की वजह से परिवारजन काफी परेशान है, सभी का बुरा हाल है।
दूसरी घटना नगर के अयोध्या मार्ग स्थित दादर पुल समीप बृहस्पतिवार की शाम दवा लेकर घर जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी आजमगढ़ जनपद के सिरजहांपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सुरेन्दर पुत्र चुलबुली व 20 वर्षीय संगीता बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बताया की स्थिति अभी नाजुक है लेकिन कुछ दिनों में दोनों ठीक हो जायेंगे।