बारातियों से भरी बस टावर से टकराई, 16 घायल, 4 की हालत गंभीर

जनएक्सप्रेस/हरदोई:जिले के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। कटरा–बिल्हौर मार्ग पर स्थित बरसोहिया गांव के पास बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे टावर से टकरा गई। हादसे में कुल 16 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक बारात देवरान गढ़िया (फर्रुखाबाद) से सूरापुर जा रही थी। रात करीब नौ बजे बरसोहिया के पास अचानक चालक का नियंत्रण बस से हट गया, जिसके बाद तेज रफ्तार बस सीधे टावर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे बारातियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।हादसे में घायल होने वालों में शिवम (27), राज बहादुर शर्मा (62), सुशील (21), बबलू (30), आनंद (16), विमलेश (15), पंकज (20), रामसिंह (60), रामलाल (60), रामवीर (30), केशव (17), नीलू (30), कृष्णानंद (65) समेत कुल 16 लोग शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल शिवम, सुशील, कृष्णानंद और राजबहादुर को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया।हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और चालक की तलाश जारी है।






