:जौनपुरउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

चोरी की बाइक, तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ तीन धाराए

जन एक्सप्रेस/खुटहन: रामनगर बाजार के रावतपुर गांव के मोड़ से पुलिस ने बुधवार की रात चोरी की बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें चलान न्यायालय भेज दिया गया।

थाना अध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि उपनिरीक्षक कौशल सिंह और हमराहियों संग रात में उक्त बाजार में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि उक्त गांव के मोड़ पर तीन संदिग्ध युवक दो बाईकों के साथ खड़े हैं। घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपित रमनीपुर गांव निवासी उज्जवल की जेब से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। बदलापुर क्षेत्र के देनुआं गांव निवासी आदित्य व इसी थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी विष्णु सेठ चोरी की बाइक के साथ हिरासत में लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button