अमेठीउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य खबरें

तिलोई विधायक ने आपने आवास पर की जनसुनवाई

जन एक्सप्रेस / तिलोई अमेठी: प्रदेश सरकार के शिक्षा व चिकित्सा राज्य मंत्री और तिलोई के लोकप्रिय विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने रविवार को अपने राजभवन निजी आवास पर जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने अपनी शिकायतें और समस्याएं रखीं। विधायक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित करें।

इस जनसुनवाई में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह, तिलोई ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह (मुन्ना) सिंहपुर से जिला पंचायत सदस्य कौशलेंद्र सिंह (बंटी सिंह,) विकासखंड सिंहपुर के अहोरवा भवानी से ग्राम प्रधान मिंटू सिंह, नवीन श्रीवास्तव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

जनता को मिली राहत

जनसुनवाई में आए कई लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान पर संतोष जताया। किसी ने बिजली कनेक्शन में हो रही समस्या बताई तो किसी ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की। विधायक ने हर समस्या पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जनता का विश्वास मजबूत विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह की इस पहल को क्षेत्र की जनता ने खूब सराहा। जनसुनवाई में आए लोगों ने कहा कि विधायक का जनता से सीधा संवाद उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button