गुणवत्ता के साथ समयबद्ध विकास सरकार की प्राथमिकता : आदेश चौहान
हरिद्वार । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने जटवाडा पुल वाल्मिकी बस्ती से शिवालिक नगर मार्ग पर सीवरेज पम्पिंग स्टेशन ज्वालापुर से त्रिमूर्ति नगर तिराहे तक सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य पूजन कर कार्य शुरू कराया।
रानीपुर विधायक द्वारा प्रस्तावित इस सड़क का 86 लाख रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग पुनर्निर्माण कर रहा है। इस सड़क के निर्माण से रोजमर्रा जिला मुख्यालय सिडकुल आने जाने वाले हजारों लोगों के अलावा सुभाषनगर, टिहरी विस्थापित कालोनी एवं शिवालिक नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की ओर से आने जाने वाले लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने विधायक आदेश चौहान का स्वागत किया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पूरे क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर धरातल तक पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ जनता के बीच पहुंचाया जाये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित शर्मा, महामंत्री हंसराज कटारिया, संजय मेहता, चमन चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिनंदन गुप्ता, जिला मंत्री रजनी वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अशोक चौहान, भगत सिंह, अंकुर पालीवाल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री शीतल पुंडीर, उपाध्यक्ष रेनू शर्मा, प्रिंस लोहट जिला महामंत्री एससी मोर्चा, प्रमिला देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।