योजनाओं से जनता को लाभान्वित करना जन प्रतिनिधियों का कार्य : ऋतु खंडूडी
देहरादून । जनता को लाभ पहुंचाना हम सबका उद्देश्य होना चाहिए। जन प्रतिनिधि होने के नाते जनता ने हमें अपेक्षाओं के साथ चुना है, ऐसे में उनकी आवश्यकताओं पर हमें विशेष ध्यान देना होगा ताकि विकास के पथ पर जनता लगातार बढ़ती रहे। यह विचार कालागढ़ के सिंचाई विभाग प्रांगण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने व्यक्त किए।
मंगलवार को इरैक्टर हॉस्टल बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। शिविर का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल का निरीक्षण कर अधिकारियों को तुरंत समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कालागढ़ के निवासियों से बहुउद्देशीय शिविर का पूरा लाभ लेने का आह्वान भी किया।
शिविर में क्षेत्रवासियों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं। इस दौरान संबंधित विभागों ने दिव्यांगों व राशन कार्ड, पेंशन आदि के प्रमाण पत्र बनाए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जनता की समस्याएं और उनके जरूरतों को सुना तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निवारण करने को निर्देशित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने लापरवाह अधिकारियों के रवैए पर नाराजगी जताई और ठीक से जनहित में कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। बहुउद्देशीय शिविर में विधानसभा अध्यक्ष ने कालागढ़ की जनता को 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की। इसमें 50 से ज्यादा एक माह के भीतर देने को कहा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों को उनके गांव में ही प्रमाण पत्र संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने को शिविर लगवाया गया है, ताकि ग्रामीण जरूरी कामकाज के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से बचें। विधानसभा अध्यक्ष ने कालागढ़ के पौराणरिक धार्मिक स्थलों को अतिक्रमण के नाम पर ना तोड़ने का आश्वासन दिया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जहां रोगियों की जांच और मुफ्त दवाई दी गई।